लुधियाना में बस बिजली के तारों से टकराई , बच्चों को चिंगारियों के बीच से बचाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना में संगरूर से खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे 55 खिलाड़ियों से भरी बस हाईटेंशन तारों से टकरा गई। बस जब कोचर मार्केट इलाके में पहुंची, तो झूल रहे तार बस के ऊपर लगी एंगल में उलझ गए। इससे चिंगारियां उठने लगी और खिलाड़ियों ने डर के मारे शोर मचाया। घटना के बाद इलाके के लोग घरों से बाहर निकले और बस को तुरंत रुकवाया।

खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को करंट नहीं लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में उलझते ही तार टूटकर नीचे गिर पड़े थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। खिलाड़ियों में डर और सहम महसूस किया गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

हादसे के कारण पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन बंद कर मरम्मत का काम शुरू किया। समाजसेवी और एडवोकेट राजेश राजा ने कहा कि कई बार तारों की ऊंचाई और झूलती लाइन की शिकायत विभाग को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ड्राइवर का बयान

बस के ड्राइवर ने बताया कि अंधेरा और बंद स्ट्रीट लाइट की वजह से तार दिखाई नहीं दिए। अचानक चिंगारियों के निकलने पर बच्चों में डर फैल गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए।

प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। बिजली विभाग की टीम तार बदलने का काम कर रही है, जबकि कोचर मार्केट और आसपास के इलाकों की बिजली अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। बस शनिवार की सुबह तक मौके पर ही खड़ी रही, और बाद में खिलाड़ियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।

यह हादसा प्रशासन और विभाग की लापरवाही उजागर करता है, और बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता दिखाता है।