पहलगाम में जान गंवाने वाले बेकसूर टूरिस्टों को श्रद्धांजलि भी दी गई
लुधियाना, 26 अप्रैल। यहां पंजाब यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जागरुकता कार्यक्रम कराया। यह यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत कराया। जिसका स्लोगन ‘प्लास्टिक को कहना ना’ रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम में जान गंवाने वालों के सम्मान में सिर झुकाकर हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक की खपत को कम करना और स्वच्छ वातावरण और बेहतर मानव स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम को पीयूआरसी, लुधियाना के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) अमन अमृत चीमा के मार्गदर्शन में कराया गया। प्रोफेसरों और गैर-शिक्षण स्टाफ सहित प्रतिभागियों को जूट बैग और बांस के टूथब्रश वितरित किए गए। जो अपनी पर्यावरण अनुकूल प्रकृति और स्थायी जीवन में योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूजा सिक्का (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) और एडवोकेट सुनील मित्तल ने किया। साथ ही छात्र समन्वयक रिपलजीत कौर (बीएएलएलबी चौथा वर्ष), गुरनूर कौर और मान्या प्रजापति (बीएएलएलबी तीसरा वर्ष) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान दिखाई मुस्कराहट, ऊर्जा और प्रतिबद्धता ने सेवा के सच्चे सार को प्रतिबिंबित किया। साथ ही समुदाय के लिए, बल्कि पृथ्वी के लिए भी प्रतिबद्धता जताई।
—————