लुधियाना @ 40 डिग्री तापमान, लोग होने लगे बेहाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अलर्ट : 16 मई से 44 पार होगा तापमान, तेज लूं चलेगी

लुधियाना 14 मई। एक तरफ लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक-पारा चरम पर है तो दूसरी ओर सूर्य-देव का प्रकोप बढ़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की है। बताते हैं कि 16 मई से तापमान 44 डिग्री सेलसियस से ज्यादा रहने की आशंका है। साथ ही झुलसा देने वाली लूं भी चलेगी। सेहत महकमे की ओर से भी लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर दिन में एहतियात बरतने की जरुरत पड़ेगी।
गौरतलब है कि पंजाब के शहरी इलाकों में इन दिनों में तापमान चढने की वजह से मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को खासकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को महानगर में जहां-तहां चिलचिलाती धूप से बेहाल लोग कोल्ड-ड्रिंक, ठंडे पानी और गन्ने के रस के सहारे सूखते गले तो तर करते नजर आए।

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी