सुबह से मिलने लगेंगे रुझान, दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद, सुरक्षा के लिए पुलिस, पैरा-मिलेट्री तैनात
लुधियाना 3 जून। इस लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार को 14 टेबल पर होगी। जबकि नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक पीएयू और सतगुरु राम सिंह पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना होगी। प्रत्येक काउटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम मशीनों को थ्री लेयर सिक्योरिटी में सुरक्षित रखा गया है। करीब 900 कर्मचारी को वोटों की गिनती के लिए लगाया गया है। लगभग 1100 सुरक्षा कर्मी मतगणना के दौरान तैनात रहेंगे। कुल 1823 ईवीएम और 6567 बैलेट यूनिट हैं। लोकसभा चुनाव में कुल 70 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 43 उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया है।
गौरतलब है कि इस लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हल्के लगते है। इन हल्कों में 1823 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जिला लुधियाना के पांच हल्के साहनेवाल, पायल, खन्ना, रायकोट और समराला शामिल हैं। इन सभी की ईवीएम मशीनें भी लुधियाना स्थित स्ट्रांग रूम में रखी हैं।
———–