आचार संहिता के तहत 50 हजार नगदी ले जाने की ही छूट
लुधियाना 22 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के मामले में प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरतने के मूड में है। यहां शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के आदेश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी दी कि शहर में बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित सभी एजेंसियां सक्रिय रूप से काम कर रही है। इनकम टेक्स और आबकारी विभाग को भी सख्त आदेश दे दिए गए हैं कि वह फील्ड में लगातार नजर बनाकर रखे। शहर में नाकाबंदी मुस्तैदी के साथ की जाए। डीसी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति से 50 हजार रुपए तक नकदी मिलती है तो उस व्यक्ति को उससे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। यदि नकदी 50 हजार से अधिक मिलती है तो तुरंत इनकम टैक्स को सूचित कर जांच होगी। डीसी ने बताया कि लोगों को 1 जून को विशेष क्यूब वनीशमेंट एप की सुविधा दी जाएगी। इस एप से लोग अपने वोटिंग सेंटर के हालात के बारे में देख सकेंगे। कितने लोग वोटिंग करके जा चुके है। कितने लोग लाइन में खड़े है। यहां तक की वोटिंग सेंटर पर तापमान क्या चल रहा है इसे भी लोग चेक कर सकते हैं। आज 4 लोगों को वायलेशन के नोटिस भी जारी किए गए हैं।
उन्होंने लोगों को स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने लाइसेंसी हथियार संबंधित थाना में 31 मार्च तक जमा करवा दे। यदि किसी व्यक्ति से हथियार बरामद हुआ तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर साक्षी ने कहा कि शहर में 126 फ्लाइंग स्कवायड की टीमें तैनात हैं। करीब 100 टीमों की गाड़ियों पर कैमरे लगे हैं। यह टीमें शहर में वीडियोग्राफी करेंगी कि किन जगहों पर पोस्ट,बैनर आदि लग रहे हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार जिन जगहों पर मीटिंग करेंगे वहां भी चुनाव आयोग की टीमों की नजर रहेगी।
साहनी ने कहा कि मैरिज पैलेस के मालिक जिस किसी भी राजनीतिक पार्टी की बुकिंग करें तो वह चुनाव आयोग को पूरा हिसाब दे। मैरिज पैलेसों पर फ्लाइंग स्कवायड भी नजर रखेगा। पैलेस मालिक चुनाव आयोग की गाइड लाइन्स का पालन करें। साथ ही बताया कि यदि किसी मामले में कोई व्यक्ति ऑनलाइन शिकायत, फोन पर शिकायत दर्ज करवाता है तो 100 मिनट में टीम पहुंच कर वहां दबिश देगी। अभी तक 22 शिकायतें अलग-अलग मामलों की आई थी जिनका निपटारा कर दिया गया है। यदि किसी पार्टी ने अपने परिचित के बिल्डिंग पर कोई बोर्ड लगाना है तो उस बिल्डिंग का मालिक उन्हें लिखकर देगा जिसके बाद ही बोर्ड उस जगह लग सकेगा। अभी तक सभी राजनीतिक पार्टी से 4 मीटिंग हो चुकी है जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से हिदायतें बता दी गई है।
साहनी ने कहा कि जिस किसी भी प्रिटिंग प्रेस से राजनेता अपनी चुनाव सामग्री प्रकाशित करवाएंगे वह प्रिटिंग प्रेस मालिक अपना पूरा पता उस सामग्री पर प्रकाशित करेगा। कितनी सामग्री प्रकाशित की गई है इसका भी पूरा रिकार्ड विभाग चेक करेगा। पेड खबरों पर पूरी तरह से पाबंदी है। चुनाव आयोग ने एक विशेष कमेटी गठित की है जो पेड खबरों पर नजर रखेगी। डीसी ने कहा कि शहर में एक बूथ ऐसा बनेगा जिसमें जो डीपीआरओ से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए वोटिंग का प्रबंध किया जाएगा। इसका कारण यह है कि पत्रकारों ने पूरा दिन शहर में कवरेज करनी है जिस इस बूथ पर भीड़ कम होगी और पत्रकार अपने मतदान का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।
————-