हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने की शिरकत,
डेराबस्सी 24, अक्टूबर : बुधवार को देवताओं के दिव्य शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में जनता सेवा समिति की ओर से रामलीला ग्राउंड में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इलाके भर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम के दौरान पुर्ज़ा निर्माण, कारीगरी और अन्य तकनीकी व्यवसायों से जुड़े विश्वकर्मा समाज के लोगों सहित समिति के पदाधिकारियों ने वैदिक विधि-विधान के साथ बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने विशेष तौर पर पहुंचकर माथा टेका और बाबा विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। रंधावा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पकला, तकनीक और नवाचार के अधिष्ठाता देव हैं, जिनके आशीर्वाद से आज देश प्रगति की ऊंचाइयों को छू रहा है।
विधायक रंधावा ने कहा, “बाबा विश्वकर्मा ने मानव को हुनर और मेहनत का वरदान दिया। आधुनिक निर्माण, विज्ञान और तकनीक की जो नींव आज दिखाई देती है, वह उन्हीं की देन है।”
उन्होंने समाज को संदेश दिया कि सभी लोग ईमानदारी, परिश्रम और कौशल के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता सेवा समिति के प्रधान मनीष गिरी, अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंह, प्रेस सचिव शुशांत चौहान, सलाहकार नितिन शर्मा और स्टेज सचिव अभिनव संधू की विशेष भूमिका रही।
इसके अलावा म्युनिसिपल काउंसिल डेराबस्सी के प्रेज़िडेंट, पार्टी ब्लॉक प्रेज़िडेंट, एमसी साहिबान, पंच-सरपंच सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।
 
								 
				 
											




