29 सितम्बर-
लुधियाना के जगराओं में रविवार देर रात स्वामी नारायण चौक के पास एक महिला के कान की बाली छीन ली गई। बाइक सवार दो लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पीड़िता की पहचान कुक्कड़ बाजार निवासी रजिंदर कौर के रूप में हुई है। रजिंदर कौर कमल चौक रोड से सब्जी मंडी रोड की ओर घरेलू सामान खरीदने जा रही थीं। इसी दौरान अचानक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके कान से झुमका छीन लिया। वारदात के बाद लुटेरे अनारकली बाजार की ओर भाग निकले। महिला के शोर मचाने तक वे काफी दूर जा चुके थे।
कमल चौक क्षेत्र में पहले भी हो चुकी वारदात
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। कमल चौक क्षेत्र में पहले भी कई बार फोन और पर्स छीनने की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में अब तक असफल रही है। इतना ही नहीं कुछ समय पहले कमल चौक के बीचों बीच एक सुनार की दुकान पर बदमाशों ने गोलियां तक चला दी थी। इसके बावजूद भी पुलिस ने यहां सख्ती नहीं की है।
