लाठिओं से हमला कर दो भाईयों से ढाई लाख की लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/12 जुलाई: श्री गंगा नगर में सुनार को पैसे देने जा रहे दो भाईयों पर लाठिओं से हमला कर लुटेरों ने ढाई लाख की नगदी लूट ली और फरार हो गये। दोनों युवक अबोहर के गांव मौजगढ के रहने वाले थे। कुछ दिनों में उनकी बहन की शादी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन प्रेम कुमार और राम कुमार दोनों पुत्र दलीप कुमार ने बताया कि वे श्रीगंगानगर में एसी और फ्रीज ठीक करने का काम करते हैं और रोजाना श्रीगंगानगर में उनका आना जाना है। अगले कुछ दिनों में उनकी बहन की शादी है इसलिए उन्होंने वहां के सुनार से सोना बनवाया था जिसकी अदायगी के लिए आज वे ढाई लाख रुपए लेकर बाइक पर जा रहे थे। जब वह अपने गांव से कुछ दूर आगे पहुंचे तो एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर लाठियों से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद नकदी और गले में पहना सोने का लाकेट लूटकर ले गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उनका हालचाल पूछा और इसकी सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी। घायलों ने बताया कि जब हमलावरों से उनकी हाथापाई हुई तो उन्हें एक युवक कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ जो उसे अपने पड़ोसी का रिश्तेदार लग रहा था। सूचना मिलते ही कलरखेड़ा चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों से बयान दर्ज किए। इस बारे में डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि उन्हें युवकों से हुई लूट की सूचना मिली है और संबंधित थाने की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
————-