मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को ‘नुक्कड़ नाटक’ और ‘मालवई गिद्दा’ का आयोजन
लुधियाना/8 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक अनूठी पहल के तहत जिला प्रशासन ने मनोरंजक कार्यक्रम कराया। इस दौरान महानगर के ग्यासपुरा इलाके के मिनी रोज़ गार्डन में ‘नुक्कड़ नाटक’ और ‘मालवई गिद्दा’ का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम लुधियाना साउथ विधानसभा हल्के में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) नवनीत कौर बल; सहायक आयुक्त कृष्ण पाल राजपूत, एसीपी दक्षिण बृज मोहन, लुधियाना दक्षिण के स्वीप नोडल अधिकारी वरिंदर पाठक सहित अन्य लोगों ने भी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। जबकि ‘नुक्कड़ नाटक’ एनजीओ इनिशिएटर्स ऑफ चेंज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
वहीं ‘मालवई गिद्दा’ प्रदर्शन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) साहनेवाल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। एआरओ नवनीत कौर बल ने इस मौके पर कहा कि जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के निर्देशों पर काम करते हुए कई मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य लोकसभा-2024 चुनाव के दौरान अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना और लोकसभा चुनाव (इस बार, 70 पार) के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने निवासियों से बिना किसी डर के और किसी के प्रभाव में आए बिना अपने ‘मतदान के अधिकार’ का प्रयोग करने का आग्रह किया।