लोक भलाई पार्टी ने पंजे को दिया समर्थन,रामुवालिया पहुंचे लुधियाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न /27 मई: बलवंत सिंह रामूवालिया ने आज एक पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। रामूवालिया लोक भलाई पार्टी के प्रधान है। उन्होने कहा कांग्रेस की सभी सीटों पर समर्थन किया जायेगा। रामूवालिया ने कहा कि पंजाब में इस समय ट्रैवल ऐजंट लूट माण् हुए है,लेकिन किसी भी सरकार ने उनको रोका नही,वह कांग्रेस से ऐसा कानून बनाने की मांग करेगें कि कोई किसी के साथ ठगी ना कर पाये। जबकि ट्रैवल एजेंट पंजाब के लडक़े-लड़कियों को गलत रास्ते से विदेश भेज रहे हैं। उन युवाओं को वहां ब्लेकमेल किया जा रहा है। युवतियों का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है। ये एजेंट मोटी रकम वसूल लोगों से कर रहे हैं। रामूवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी सियासी नेता लोक मुद्दों की बात नहीं कर रहा। पिछले दिनों लुधियाना पहुंचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी पंजाब की जनता के लिए एक भी मुद्दे की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि तुर्की में आज सात भारतीय युवाओं को मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बारें कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में 12 लाख के करीब भारतीय युवक व युवतियां विदेशों में फंसे पडे हैं, उन सभी ट्रैवल एजेंटों को जेल की सलाखों में डाला जाएगा।
—————-

 

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*