Listen to this article
नगर निगम कमिश्नर आदित्य देचलवाल को आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने भेजा शिकायती-पत्र
लुधियाना, 28 जुलाई। महानगर में मानसून से पहले नगर निगम प्रशासन ने जल निकासी के बेहतर प्रबंध का दावे किए थे। साथ ही खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने का वादा भी किया गया था। लगातार निगम प्रशासन की खामियों पर सवाल उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने निगम कमिश्नर आदित्य देचलवाल को शिकायत पत्र भेज आगाह किया कि इस अंडरपाथ में कई साल से बरसात के दौरान रोड जालियां बंद होने से जलभराव की समस्या रही है। अब यहां रोड भी खस्ताहाल हो चुकी है, जिसके चलते हादसों का खतरा बना रहता है।
———