लोधी क्लब के चुनाव की हुई घोषणा, दो साल से नहीं हुई एजीएम, फिर कैसे करवाए जा सकते हैं चुनाव, मेंबर्स में रोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 फरवरी। डीसी जितेंद्र जोरवाल की और से लोधी क्लब के चुनाव अनाउंस कर दिए गए। लेकिन इस घोषणा के बाद क्लब मेंबर्स में हलचल शुरु हो चुकी है। क्लब मेंबर्स का कहना है कि पिछले दो साल से क्लब की एजीएम नहीं हो सकी है। जिसके बावजूद चुनाव दोबारा से करवाए जा रहे हैं। जबकि नियमों के मुताबिक हर साल एजीएम होनी जरुरी है। वहीं दूसरी तरफ क्लब मेंबर्स की और से क्लब के फंड में करोड़ों रुपए का हेरफेर होने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि एक तरफ डीसी क्लब के प्रेजिडेंट है, दूसरी तरफ उसी क्लब में दो साल से एजीएम न होना बड़े सवालों के घेरे में है। मेंबर्स का कहना है कि एक तरफ एजीएम न होना और दूसरी तरफ नए इलेक्शन की अनाउंसमेंट होना, गले से नहीं उतर नहीं रही है। कई मेंबर्स का तो यह भी आरोप है कि नए डीसी होने के चलते क्लब के पदाधिकारियों द्वारा उनसे कई बातें छिपाई जा रही है। वहीं बता दें कि लोधी क्लब में करीब तीन हजार मेंबर है। ऐसे में बिना एजीएम कराए नए चुनाव कही न कही मेंबर्स के साथ धोखा करने के बराबर है।

डीसी को देना चाहिए ध्यान
क्लब मेंबर आनंद गोयल ने कहा कि दो साल के दौरान कई डीसी बदले हैं। ऐसे में शायद नए डीसी एजीएम न होने की बात से अपडेट नहीं है। लेकिन उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।

पारदर्शिता की जरुरत
रिपन तलवाड़ ने कहा कि क्लब में पारदर्शिता की जरुरत है। चुनाव की इतनी भी क्या जल्दी है। चुनाव बाद में भी हो सकते हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक एजीएम कराने से सही टीम का चयन हो सकेगा।

अंधेरे में रख चुनाव कराना गलत
वहीं गिरीश अग्रवाल ने कहा कि डीसी को क्लब पदाधिकारियों की तरफ से पूरी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उन्हें अंधेरे में रखकर चुनाव कराना गलत है।

गलत चीज सामने आने पर कौन जिम्मेदार
राजीव सिंगला प्रावधान है कि हर साल एजीएम होना जरुरी है। लेकिन दो साल से एजीएम नहीं हो सकी। कल को बैलेंस शीट में कोई गलत चीज निकलती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

पुराने खातों की जानकारी लाई जाए सामने
अश्वनी गोयल ने कहा कि एजीएम के लिए 14 दिन का नोटिस देना जरुरी है। ऐसे में पहले मीटिंग हो, ताकि पुराने खातों की जानकारी सभी मेंबर्स को मिल सके।

Leave a Comment