Listen to this article
राहुल मेहता
चंडीगढ़, 10 Jan – चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित ईडब्लूयूएस कॉलोनी के नजदीक पार्क में रोजाना शाम को अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी वाले आकर खड़े हो जाते हैं जिससे आसपास के स्थानीय निवासी भी परेशान हैं.। वहां के लोगों ने बताया कि यह रेहड़ी फड़ी वाले अब पार्क से हमारे घरों के आगे तक आकर अपनी रेहड़ी लगाने लगे हैं और आए दिन यहां पर रेहड़ी फड़ी वाले के बीच झगड़ा होता है.। उन्होंने बताया कि यह सब रेहड़ी वाले अवैध रूप से अपना अड्डा जमा कर बैठ जाते हैं जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है.। चंडीगढ़ नगर निगम को सख्त कार्यवाही करते हुए यहां से इन अवैध रूप से रोजाना शाम को अड्डा जमाकर बैठने वाले रेहड़ी फड़ी वालों को उठाना चाहिए और इनपर बनती कार्यवाही होनी चाहिए.।