लुधियाना के साथ बाकी सीटों पर भी कांग्रेस ने उतारे हैं अपने चर्चित नेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरदासपुर से रंधावा, श्री आनंदपुर साहिब से सिंगला

तो खडूर साहिब से जीरा, तीनों चर्चित चेहरों में शुमार

लुधियाना 29 अप्रैल। सोमवार को लुधियाना के साथ ही कांग्रेस ने पंजाब में बाकी तीन लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों के ऐलान कर दिए। इनमें लुधियाना के साथ ही होल्ड रही सीटें गुरदासपुर, श्री आनंदपुर साहिब और खडूर साहिब हैं।

 

जानकारों की नजर में कांग्रेस ने लुधियाना की तरह ही अपने नजरिए से पार्टी के चर्चित चेहरों को बाकी तीनों सीटों पर भी उतारा है। मसलन, गुरदासपुर लोस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को उम्मीदवार बना वहां सियासी माहौल गर्माने का प्रयास किया है। इसी तरह, श्री आनंदपुर साहिब से सूबे के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला पर दांव खेला है। वह भी युवा कांग्रेस की कमान संभालने से लेकर मंत्री रहने तक सूबे में अपनी अच्छी-खासी सियासी पहचान बना चुके हैं। जबकि खडूर साहिब लोस सीट से कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बनाया गया है। वह पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के हक में दूसरे जिलों में जाकर शक्ति प्रदर्शन करने की वजह से सुर्खियों में रहे थे।

—————-

 

 

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*