खन्ना में शराब तस्कर अरेस्ट:स्कॉर्पियो से 35 पेटी शराब, 32 बोर पिस्तौल, दो कारतूस बरामद, युवक की पहचान मनदीप सिंह जो बगली कलां का निवासी है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

7 अक्टूबर — लुधियाना की खन्ना पुलिस ने हथियारों के बल पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किए हैं। यह गिरोह स्कॉर्पियो गाड़ी का उपयोग कर इलाके में शराब की आपूर्ति करता था। डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) मोहित सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रभारी हरदीप सिंह की टीम ने गोबिंदपुरा से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 35 पेटी अवैध शराब, एक 32 बोर पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मौके से बगली कलां निवासी मनदीप सिंह मनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनदीप सिंह ने खुलासा किया कि यह स्कॉर्पियो गाड़ी चनकोईयां गांव में हुए जमीनी विवाद फायरिंग मामले में भी इस्तेमाल की गई थी। उस घटना के दौरान गुरप्रीत वर्मा उर्फ गग्गू इस गाड़ी को ले गया था और रास्ते में यादविंदर सिंह उर्फ यादू तथा उसके साथियों को अपने साथ बिठाया था।
मनदीप सिंह ने बताया कि उसे अवैध पिस्तौल और सात कारतूस एक प्रवासी मजदूर ने दिए थे। गुरप्रीत वर्मा ने जमीन का कब्जा लेने के लिए उससे पिस्तौल ली और फायरिंग की थी। बाद में मनदीप ने पिस्तौल बगली कलां स्थित अपने मोटर वाले कमरे में छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया।
डीएसपी मोहित सिंगला के अनुसार, बरमालीपुर निवासी गुरप्रीत वर्मा को इस मामले में नामजद किया गया है। वह वर्तमान में केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद है। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

 

हरियाणा और जापान की कंपनी मित्सुई किन्ज़ोकू ने ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर होंगी सृजित

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 220वें दिन पंजाब पुलिस ने 505 ग्राम हेरोइन और 8840 रुपये की ड्रग मनी के साथ 80 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 29 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा और जापान की कंपनी मित्सुई किन्ज़ोकू ने ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर होंगी सृजित

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 220वें दिन पंजाब पुलिस ने 505 ग्राम हेरोइन और 8840 रुपये की ड्रग मनी के साथ 80 ड्रग तस्करों को पकड़ा ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 29 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया