watch-tv

लुधियाना के बार व पब में नाबालिगों को परोसी जा रही शराब, लाइसेंस होंगे कैंसिल, सांसद अरोड़ा ने पहले ही दी थी शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 सितंबर। लुधियाना के बार, पब व रेस्त्रां में नाबालिगों को अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है। इस मामले में लुधियाना एक्साइज विभाग के पूर्वी रेंज द्वारा 9 बार व पब में रेड की गई। जहां पर रंगे हाथों नाबालिगों को शराब पीते हुए पकड़ लिया गया। इस मामले में की रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेज दी गई है। सरकार द्वारा इन 9 स्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। इन 9 स्थानों के लाइसेंस भी कैंसिल होंगे। हालाकि इस मामले में सांसद संजीव अरोड़ा द्वारा पहले ही पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत देकर एक्शन लेने के लिए कहा गया था। लेकिन एक्शन नहीं हुआ था। वहीं अब पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधन मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने इस मामले की जानकारी शेयर की है।

23 स्थानों पर की गई थी रेड

जानकारी के अनुसार एक्साइज विभाग की और से 30 और 31 अगस्त को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान 23 स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 9 बार व पब में नाबालिगों को शराब परोस कर कानून का उल्लंघन कर रहे थे। जिन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव कम वित्त आयुक्त कराधान विकास प्रताप सिंह ने कहा कि नियमों के मुताबिक कोई भी स्थल मालिक 25 साल से कम उम्र वाले लोगों को शराब नहीं बेच सकता था। अगर नियम तोड़े जाएंगे तो एक्शन होगा।

सांसद ने पहले ही एक्शन लेने को दी थी शिकायत

लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की और से कुछ समय पहले ही इस मुद्दे को उठाया था। उनकी और से खुलासा किया गया था कि बार व पब में नाबालिगों को अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही है। हालाकि इस संबंध में सांसद अरोड़ा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर भी कार्रवाई के लिए कहा था।

Leave a Comment