डेराबस्सी 29 March : लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा आज गाँव मुकुंदपुर के ऐतिहासिक कैमलो तीर्थ स्थान पर मेगा मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया । इस कैम्प में आँखों का ,दातो का ,गले का , हड़ियो का ,स्त्रियों के रोगों का ,बीपी का , शुगर आदि के डॉक्टर्स द्वारा 300 से ज़्यादा लोगो का चेकअप किया गया । इस अवसर पर सभी के लिए दवाईया बिलकुल फ्री दी गई ।यह कैम्प में चैकअप जीवन ज्योति हॉस्पिटल्स के डॉक्टर्स द्वारा किया गया ।श्री कैमलो तीर्थ पर आज विश्वकर्मा मंदिर और कमलों समिति द्वारा चैत्र अमावस के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर आये डॉक्टर्स ने स्वास्थय से संबंधित अवेयरनेस कैम्प भी लगाया गया जिसमे लोगो से अपने स्वस्थ बारे लोगो को जागरूक किया गया ।इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा पहले हवन किया फिर सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान सहित पदाधिकारी सहित लायंस क्लब के नितिन जिंदल ,उपेश बंसल ,बरखा राम ,विकास सूरी ,बलकार सिंह आदि उपस्थित थे ।
