डेराबस्सी 03 April : लायंस क्लब ने आज लालरू मंडी के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया।इस कैम्प में डॉक्टर रवीना सूरी ने उपस्थित छात्रायों को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने बताया कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं ।उन्होंने बताया कि हमे आपस में मिलकर इस बारे बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । उन्होंने बताया कि आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए ।इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये । स्कूल के प्रिंसिपल डिम्पी धीर ,सतिंदर कौर ,मीना राजपूत ने लायंस क्लब का धन्यवाद किया । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल उपेश बंसल आदि उपस्थित थे ।
