watch-tv

लायंस क्लब ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 12 Jan : लायंस क्लब ने कन्याओं को सुशिक्षित व आत्म निर्भर बनाने के संकल्प के साथ लोहड़ी का पवित्र त्योहार मनाया । क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने बताया कि इस अवसर पर नचिकेता पेपर मिल में आयोजित प्रोग्राम में अग्नि जलाकर लायंस क्लब के सभी मेंबर्स ने कन्याओं की हिफाजत, उन्हें शिक्षित करने और आत्म निर्भर बनान के लिए शपथ ली गई। क्लब के नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी अमरीश भल्ला ने बताया कि डेराबस्सी में इस साल जन्मी लड़कियों को लायंस क्लब द्वारा खुशीभरा गिफ्ट देने के अलावा लोहड़ी के अवसर पर ज़रूरतमंद लड़कियों को कंबल भी दिए गए । इस मौके लायंस क्लब के विजय मित्तल, बलकार सिंह, उपेश बंसल, बरखा राम, प्रेम सिंह, अतुल चौबे, डॉ राम कुमार, वेद गोयल, एसजीपीसी मेम्बर निर्मैल सिंह, अकाली दल के मनजीत मलकपुर,डॉ पारस सूरी, डॉ रवीना सूरी, महिंदर पाल, रवींद्र सैनी, राकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।

फोटो सहित
डेराबस्सी004: लायंस क्लब ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया
[12/01, 21:07] Chandigarh Major Ali: बंद होते इस्सापुर रेलवे फाटक दौरान खुद को जोखिम में डाल रहे लोग

संवाद सहयोगी जागरण,डेराबस्सी

 

डेराबस्सी की तहसील रोड पर इस्सापुर फाटक बंद होने पर पर दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग रही हैं। राहगीर दोनों तरफ सामानांतर लाइनें लगा लेते हैं और फाटक खुलने पर भी वाहन आगे नहीं बढ़ पाते। इससे जाम और बढ़ जाता है। दूसरी ओर, ट्रेन के लिए फाटक बंद करने में गेटमैन की जद्दोजहद कहीं ज्यादा बढ़ गई है। फाटक के भारी भरकम सिर तक आने पर भी लोग उसके नीचे से निकलने से बाज नहीं आते। इसके लिए खुद व खुद के परिवार को भी जोखिम में डाल रहे हैं। रविवार शाम को ऐसा करते कई दोपहिया वाहनों को देखा गया। ट्रेन को देखते हुए फाटक बंद कराने में वहां से गुजर रहे एमएलए के गनमैनों ने मदद की परंतु फाटक ऐसा करते राहगीर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। राहगीरों की इस सेफ्टी के लिए भी प्रशासन को कड़े कदम उठाने की लोगों ने मांग की है।

Leave a Comment