Listen to this article
राम धीमान
डेराबस्सी 30 July : लायंस क्लब ने प्रधान नितिन जिंदल की अगुवाई में ‘माई एजुकेशन माई लाइफ’ मुहिम के तहत मंगलवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल के जरुरतमंद बच्चों को स्टेशनरी के साथ खाने पीने का समान भी बांटा। क्लब द्वारा हंसा ट्यूब फैक्ट्री हैबितपुर रोड पर मधुमेह रोग जांच कैम्प भी लगाया गया।
इस अवसर पर 100 लोगो की जाँच की गई। डॉ विकास सूरी ने लोगों को इस रोग के नुक़सान और इसकी रोकथाम के बारे विस्तार से बताया । फैक्ट्री के एमडी श्री अरुण गुप्ता ने लायंस क्लब का धन्यवाद किया । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के अलावा बरखा राम, उपेश बंसल, पवन पम्मा, सुशील धीमन आदि हाज़िर थे।