watch-tv

लायंस क्लब ने बाटे ज़रूरतमंदों को गरम कंबल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबसी 9 दिसंबर : लायंस क्लब डेराबसी द्वारा लोक भलाई कार्यों को जारी रखते हुए ज़रूरतमंदों को कंबल बाटे । सर्दी के मौसम को देखते हुए लायंस क्लब ने कंबल बाटे । इस अवसर पर लायन उपेश बंसल ने बताया कि रात को डेराबसी बस स्टैंड से शुरू करके रेलवे स्टेशन तक यह कंबल ज़रूरतमंद लोगो को बाटे। उन्होंने बताया क़रीब 200 से ज़्यादा कंबल इस अवसर पर बाटे गये ।

 

डेराबसी बस स्टैंड से शुरू करके बरवाला रोड पर स्टिथ झुग्गियों में फिर सैदपुरा हैबतपुर रोड पर स्टिथ झुग्गियों में उसके बाद घग्घर के किनारे मुबारिकपुर में झुग्गियों में ज़रूरतमंद लोगो को यह कंबल बाटे गये । अंत में रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों समेत ज़रूरतमंदों को यह कंबल बाटे गये ।उपेश बंसल ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए लायंस क्लब जल्दी हो कंबल का लंगर भी जल्दी लगाएगा । इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल लायन बरखा राम लायन बलकार सिंह लायन रवींद्र सेनी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment