शिव कौड़ा
फगवाड़ा 25 मार्च : श्री कृष्ण धाम मन्दिर खेड़ा रोड फगवाड़ा की ओर से महंत बृज कुमार भारद्वाज की अगवाई में सिद्ध बाबा बालक नाथ धाम (हि.प्र.) में जारी चैत्र मास के वार्षिक मेले में बाबा जी की दर्शन हेतु गई 71वीं यात्रा पावन गुफा के दर्शन कर वापिस फगवाड़ा लौट आई है। यात्रा के दौरान ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) की फगवाड़ा शाखा के प्रधान एवं बाबा जी के परम भक्त गुरदीप सिंह कंग एवं उनके परिवार की ओर से शाहतलाई से बाबा जी की गुफा के रास्ते में श्रद्धालुओं को भांति प्रकार के जूस की सेवा बरताई गई। गुरदीप सिंह कंग ने बताया कि मेले के दिनों में संगत की भीड़ काफी ज्यादा होती है और दिन के समय गर्मी भी बढ़ जाती है इसलिए वे हर वर्ष यात्रियों की सुविधा हेतु पेय एवं खाद्य पदार्थों की की सेवा करते हैं। पूरी यात्रा के दौरान रोजाना रात्रि समय बाबा जी की चौंकी भी लगाई जाती है। जिसमें श्रद्धालु बाबा जी की महिमा का गुणगान करते हैं। भंडारे की सेवा भी निर्विघ्न जारी रहती है। इस दौरान मंदिर के महंत बृज कुमार भारद्वाज ने यात्रा की सफलता में सहयोग के लिए गुरदीप सिंह कंग एवं परिवार सहित समूह संगत का आभार व्यक्त किया। यात्रा में कमलजीत कौर कंग, मोनिका कंग, प्रणब कंग, शशि भारद्वाज, शिवानी भारद्वाज, राजकुमार राजू, राकेश कुमार, लाल चंद, मोती लाल, हरदीप कुमार, बलविन्द्र दारा, नीरज कुमार, विक्की, दमन कंबोज, अनिल चौधरी, लाडी बसंत नगर आदि यात्रा में शामिल थे।
फोटो:-