watch-tv

दिल्ली की तरह लुधियाना में भी बेसमेंट में चल रहे स्टडी व ट्रेनिंग सेंटर, नगर निगम व फायर विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शहर की जनता का कहना क्या जिला प्रशासन भी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार ?
(राजदीप सिंह सैनी)

लुधियाना 28 जुलाई। दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। दरअसल, दिल्ली में उक्त सेंटर की बेसमेंट स्टोरेज के लिए देने के बावजूद वहां स्टडी करवाई जाती थी। इसी तरह लुधियाना में भी बेसमेंट में भी स्टडी व ट्रेनिंग सेंटर चल रहे है। लेकिन जिला प्रशासन, नगर निगम और फायर विभाग द्वारा आज तक इस मामले में कभी कोई एक्शन नहीं लिया है। जबकि नियमों के तहत बेसमेंट में कभी भी स्टडी समेत किसी भी तरह का सेंटर नहीं खुल सकता। बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग या स्टोरेज की व्यवस्था हो सकती है। लेकिन लुधियाना में बिल्डिंगों की बेसमेंट में स्टडी सेंटर तो क्या बड़े बड़े शोरुम तक खुले हुए हैं। जबकि यह सब फायर विभाग व नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत के साथ चल रहा है। पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के पंजाब में सरकार आने के बाद भी आज तक इस मामलों में कभी एक्शन नहीं हो सका। जबकि लोगों में चर्चा है कि बेसमेंट में स्टडी सेंटर व शोरुम खोलने के लिए नगर निगम अधिकारियों को मोटी रिश्वत दी जाती है। जबकि इस तरह करके आम जनता की जिंदगियों को दांव पर लगाया जाता है।

लुधियाना में इन स्थानों पर चल रहे सेंटर

जानकारी के अनुसार लुधियाना में प्रीत पैलेस मार्केट, मॉडल टाउन एक्सटेंशन, फिरोजगांधी मार्केट, किचलू नगर, सराभा नगर, मॉडल टाउन, जमालपुर, फिरोजपुर रोड व सराभा नगर में चल रहे हैं। जिसमें कई सेंटर बेसमेंट में ही चल रहे हैं। बिल्डिंग मालिक पैसे कमाने के चक्कर में बेसमेंट ही किराए पर दे डालते हैं। लेकिन इन इलाकों में जिला प्रशासन, नगर निगम व फायर विभाग द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।

नियम पूरे कराने
वहीं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सनी भल्ला ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना काफी दुखद है। इस हादसे में मरने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में अब राजनेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरु कर दिए गए हैं। सनी भल्ला ने कहा कि तीन बच्चों की मौत के बाद अब दिल्ली प्रशासन जागा और अवैध चल रहे सेंटरों पर
कार्रवाई शुरु की है। उन्होंने लुधियाना नगर निगम से मांग की है कि जिले में बेसमेंट में चल रहे स्टडी सेंटरों की जांच की जाए,  ताकि ऐसी अप्रिय घटना शहर में न हो। बेसमेंट में चल रहे सेंटरों के सभी रूल्स फॉलो करवाए जाने चाहिए। जबकि हर सेंटर में एमरजेंसी एग्जिट गेट जरुरी हो, ताकि आपात्कानिक स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही बेसमेंट के मालिकों को भी बिल्डिंगों में बारिश का पानी जमा होने व कोई अन्य घटना होने से बचाव के लिए हल ढूंढने चाहिए। इसी के साथ सनी भल्ला ने लुधियाना की जनता से भी ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचने की अपील की है।

Leave a Comment