सिल्वर आर्क मॉल हुआ पैट फ्रैंडली
लुधियाना 29 April : अब विदेश की तरह भारत के मॉल में भी पैट्स घुमते नजर आएंगे। लुधियाना में बने सिल्वर आर्क मॉल को पैट फ्रैंडली किया गया है, जहां पर पैट लवर्स अपने पैट को भी साथ लेकर मॉल में एंट्री ले सकेंगे। बात करे आरती चौक के पास बने सिल्वर आर्क मॉल को पैट फ्रैंडली कर दिया गया। इस संबंध में पैट पलूजा प्रोग्राम करवाया गया, जहा फोटो बूथ, इंटरेक्टिव गेम्स, लाइव सिंगिंग और स्पेशल कैफे था।
जहां पर लोग अपने पैट्स को लेकर मॉल पहुंचे। कोई अपने पैट्स के साथ शॉपिंग करता दिखाई दिया तो किसी ने मॉल एरिया में पैट्स के साथ फोटो खींची।जिसमें पैट ऑनर्स ने अपने पैट्स के साथ इवेंट में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि खूब एंजॉय भी किया।डॉग कैफे, लाइव सिंगिंग, डॉग फोटो बूथ जैसी एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। डॉग ऑनर्स ने अपने पैट्स के साथ इन एक्टिविटीज में हिस्सा लिया।मॉल संचालक गौरी नय्यर ने बताया कि कई बार लोगों को अपने पैट्स को घर पर अकेला छोड़ने पर दुख होता है ऐसे में कई बार पूरा परिवार एक साथ घूमने के लिए नहीं निकल पाता है। इसी सोच के साथ हम इस कंसैप्ट को लेकर आए हैं, जहां पर अब पैट्स को भी बाहर मॉल में घुमने का अवसर मिलेगा। फिलहाल मॉल एरिया पूरी तरह से पैट्स के लिए ओपन है। डॉग्स के लिए प्ले एरिया भी तैयार किया जा रहा है। जहां पर लोग अपने पैट्स को कुछ समय के लिए छोड़कर खुद स्टोर से शॉपिंग कर सकेंगे क्योंकि अगर पैट को स्टोर में लेकर जाना है तो इसके लिए स्टोर संचालक की परमिशन लेनी पड़ेगी अगर वो मंजूरी देते है तो पैट भी अपने मालिक के साथ शॉपिंग कर सकेगा।मॉल में स्वस्छता के लिहाज से पैट के मालिक को ध्यान रखना होगा। अगर उनका पैट मॉल में कुछ करता है तो वह उसे अपने जिम्मेदारी पर साफ करेगा ताकि मॉल में आने वाले दूसरे लोगों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो सके। लोग अपने पैट्स को ओपन एरिया में खिला सकते हैं। इसके अलावा हरियाली के लिए पैट फ्रैश एरिया भी बनाया जा रहा है, जो आने वाले 2 महीनों में तैयार होगा।