डेराबस्सी के हल्का विधायक कुलजीत रंधावा ने शहरी पटवारी अमनदीप के दफ्तर पर अचानक छापा मारा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

5,100 रुपये कैश एक दस्तावेज़ के बीच छिपा हुआ मिला।

डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शहरी पटवारी के दफ्तर में किया छापा, 5,100 रुपये बरामद, प्राइवेट स्टाफ के 4 लोग पाए गए।

डेराबस्सी,, 13 सितम्बर-

डेराबस्सी के हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने सोमवार को शहरी पटवारी अमनदीप के कार्यालय पर अचानक छापा मारा। इस दौरान कार्यालय में काम कर रहे चार प्राइवेट स्टाफ और करीब 5,100 रुपये कैश बरामद किए गए। वहीं, पटवारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए।

जानकारी के अनुसार, शहरी पटवारी का दफ्तर हाइवे पर स्थित चोपड़ा टावर्स की बेसमेंट में है। विधायक रंधावा के पहुंचते ही वहां मौजूद प्राइवेट स्टाफ में अफरातफरी मच गई। रंधावा ने आरोप लगाया कि सरकारी रिकार्ड के साथ डील या ऑपरेशन करने का प्राइवेट स्टाफ को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्टाफ के माध्यम से आम लोगों से नाजायज वसूली की जा रही है और यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

घटना की सूचना मिलने के बाद डेराबस्सी तहसीलदार सुमित ढिल्लों मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि पटवारी किसी काम से दफ्तर से बाहर गए थे। उनके मार्गदर्शन में पूरे दफ्तर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक दस्तावेज़ के बीच छिपाकर रखे गए 5,100 रुपये कैश बरामद किए गए। इसके अलावा अन्य युवकों की तलाशी में कुछ और छिटपुट नकदी भी मिली।

तहसीलदार ने पूरे दफ्तर को सील कर दिया और पटवारी को प्राइवेट स्टाफ व बरामद नकदी से जुड़े शोकॉज नोटिस जारी किए। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और पटवारी का जवाब आने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

विधायक रंधावा ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम बताया और कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की नाजायज वसूली की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी