हल्का डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने अचानक किया जीरकपुर तहसील का दौरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्शन मोड में दिखे विधायक रंधावा,कई पटवारी पाए गए गैरहाजिर

राहुल मेहता

डेराबस्सी 07 Feb – आज डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीरकपुर तहसील का अचानक निरीक्षण किया.। तहसील दफ्तर में कई पटवारी गैरहाजर पाए गए.। उन्होंने वहां पहुंचकर पूरे तहसील दफ्तर और पटवारी दफ्तर का जायजा लिया.। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी कई पटवारखाने की शिकायतें मिल चुकी है.। उन्होंने बताया कि अगर यहां पटवारी दफ्तर या तहसील दफ्तर में कोई भी व्यक्ति लोगों से पैसे लेके काम करता पकड़ा गया तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.। उन्होंने बताया कि हल्के के लोगों ने मुझे जीत हासिल कराई है तो मैं हमेशा अपने हल्का डेराबस्सी के लोगों की सेवा में खड़ा हूं.।

Leave a Comment