उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग
सहयोगी संवाद राम धीमान,
जीरकपुर 16 July :
ढकोली की एमएस एन्क्लेव कॉलोनी के निवासियों ने कालोनी के ही कुछ लोगों पर गलियों को बंद करने के लिए लगाए गए गेट संबंधी नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर गेट हटवाने और जिन लोगों ने गेट लगाए है उनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि गेट लगाकर गली बंद करने से दूसरे लोगों के साथ साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। कालोनी के कुछ लोगों द्वारा अपने मर्जी से गेट लगाए गए है।
एमएस कॉलोनी निवासी रेखा रानी, इंद्रजीत शर्मा, दविंदर राजू, हरप्रीत कटियाल, राजन राठौर समेत अन्य लोगों ने बताया कि एमएस एन्क्लेव के मकान नंबर 199 से लेकर 305, 289 से लेकर 315 और 284/1 से लेकर 284/6 वाली गलियों में कुछ लोगों ने सिक्योरिटी के नाम पर बड़े बड़े गेट लगा दिए है। जिसे उनके द्वारा रात के समय ताला लगाकर बंद कर दिया जाता है। जिससे एमएस कालोनी में रहने वाले दूसरे लोगों को परेशानी हो रही है। गेट लगने के बाद उन्हें घूमकर आना पड़ रहा है, दिन के समय भी ज्यादातर समय एक तरफ का गेट बंद होता है और स्कूल बस से लेकर एम्बुलेंस को जाने में परेशानी होती है। जब भी उक्त लोगों को गेट खोलने के लिए कहा जाता है तो उनके द्वारा गालीगलौच व बहस की जाती है। गेट बंद रहने से लोगों को पार्क जाने में परेशानी हो रही है और दुसरी गलियों से लम्बी दुरी तय करके जाना पड़ता है, रोज की कीच कीच से परेशान कुछ लोगों ने पार्क में सेर करना ही बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेन रोड पर एक मंदिर है जहां कार्यक्रम वाले दिन गेट बंद होने से काफी दिक्कत होती है। लोगों ने अपनी मर्जी से गेट लगा रखे है।