Listen to this article
लुधियाना,, 25 अगस्त। छठे पर्व पर्युषण न्यू यंग फाइव स्टार क्लब परिवार की तरफ से पुण्य अर्जित करने के मकसद से समागम कराए गए। इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए गुरु आत्म समाधि स्थल, नौहरियामल बाग में कुष्ठ आश्रम में भोजन कराने की सेवा की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि राजिंदर कुमार जैन, संजीव कुमार जैन (एमएल जैन हौजरी वाले) रहे। राजिंदर जैन ने बताया कि इस पुण्य के कार्य में विशेष सहयोग करने वालों में युवा रत्न राजेश जैन बॉबी, अंकित जैन, सार्थक जैन, राजीव जैन और राजेश शर्मा रहे।