watch-tv

हरियाणा : पशु मेले में लगी ‘लेली’ घोड़ी की बोली 25 लाख, मालिक बबलू ने बेचने से किया इंकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में पहला इनाम जीती लेली का खासियतें हैरान करने वाली, पशु-प्रेमियों की पहली पसंद

झज्जर 11 अक्टूबर। यहां लगे गधों के मेले के नाम से मशहूर एशिया के प्रसिद्ध पशु मेले में ‘लेली’ नामक घोड़ी की 25 लाख रुपये बोली लगी। हालांकि पशु मालिक ने 41 लाख रुपये कीमत बताकर घोड़ी बेचने से इन्कार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पशु मेले में गोल्डन किंग नाम का घोड़ा भी लाया गया। लेली और गोल्डन-किंग को देखने के लिए पशुओं के कद्रदानों की भीड़ लगी रही। झज्जर जिले के बेरी में हर साल माता भीमेश्वरी देवी का मेला लगता है। यहीं पर गधों व घोड़ों का मेला भी लगता है। राजस्थान के पुष्कर के बाद यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है। मेले में यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से व्यापारी पशु लेकर पहुंचते हैं।

मेला का आकर्षण बने गोल्डन किंग और लेली एक ही जगह पर बांधे गए। झाड़ौदा निवासी घोड़ा मालिक बबलू पहलवान ने बताया गोल्डन किंग मेले में सबसे ऊंचा व सुंदर घोड़ा है। मेले में वह इसे केवल नुमाइश के लिए लेकर आए हैं।

उनके मुताबिक नुकरी नस्ल की 65 इंच ऊंची घोड़ी लेली की उम्र 2 वर्ष है। इस बार मेले में आई लेली सबसे ऊंची और आकर्षक घोड़ी है। वह रोज 6 किलो चना, 10 लीटर दूध, देसी घी, चोकर आदि खाती है। उसका हर महीने का खर्च करीब 35 से 40 हजार रुपये आता है। लेली ने पिछले माह पंजाब में हुई चैंपियनशिप में सुंदरता में पहला स्थान प्राप्त किया था। पशु कद्रदानों ने लेली की कीमत 25 लाख रुपये तक लगा दी। घोड़ा गोल्डन किंग 70 इंच ऊंचे नुकरा मारवाड़ी नस्ल का है और उसकी उम्र 5 वर्ष है। वह हर रोज 10 किलो चने, 10 लीटर दूध, कभी-कभी देसी घी, चोकर खाता है। इसका महीने का खर्च करीब 40 से 50 हजार रुपये आता है। दिलचस्प पहलू है कि पशु मेले में आने वाले घोड़े व घोड़ियों की कीमत कई बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों की कीमत को भी मात दे रही है। मेले में घोड़ों को लेकर पहुंचने का अंदाज भी कुछ अलग ही दिखा। कोई घोड़ों को डीजे की धुन पर डांस कराते मेले में पहुंच रहा है तो कोई करतब दिखा रहा है। घोड़ा मालिक जहांगीरपुर निवासी प्रमोद ने बताया कि उनके परिवार में कई पीढ़ी से घोड़े रखने का शौक है। बेरी मेले में वह हमेशा अपने घोड़े की नुमाइश करने पहुंचते हैं। इस बार मेले में वह अपने घोड़े बादशाह किंग को लेकर आए हैं।

—————

Leave a Comment