किसान का अरोप घूस के लिए मांग रहा था 50 हजार
जनहितैषी, 24 जनवरी, लखनउ/ उन्नाव। उन्नाव जनपद की हसनगंज तहसील के एक गांव निवासी किसान ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने बगैर नोटिस दिए उसकी गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जबरजस्ती जुतवा दिया है। जो उसके पूरे साल भर की रोजी रोटी का साधन था। किसान और उसका परिवार परेशान है कि आगे क्या होगा। क्योकि किसान के सामने पूरा साल खड़ा है अपने परिवार के पालन पोषण का।
किसान का अरोप है कि लेखपाल ने उससे 50 हजार रूपये घूस के मांग रहा था। किसान का कहना है कि न तो उसे कोई नोटिस दिया गया और न ही उसे मौका दिया गया। उसने डीएम से लेखपाल की शिकायत की है।
हसनगंज तहसील के गौरा कठेरवा गांव निवासी रामखेलावन ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के बाहर सड़क किनारे उसकी जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसको क्षेत्रीय लेखपाल ने बगैर नोटिस दिए हुए मंगलवार को ग्राम सभा की सरकारी जमीन बता कर जुताई करा दी। जिससे किसान बहुत ही आहत है। किसान रामखेलावन ने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की नोटिस व अवगत नहीं कराया गया था जो नियम विरुद्ध है। किसान ने यह भी बताया कि 1995 में 0.3790 हेक्टेयर भूमि का पट्टा हुआ था।