अजनौदा कलां में विधिक सेवा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 26 अप्रैल :   मैडम रूपिंदरजीत चहल जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चेयरमैन जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पटियाला और मैडम मानी अरोड़ा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पटियाला की और‌ से स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पटियाला की देखरेख में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजनौदा कलां में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क कानूनी सेवाओं, लोक अदालतों के लाभ, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाओं) के बारे में जागरूक किया गया।

इसके अलावा आगामी 11.5.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई।

भगवान दास गुप्ता पैरा लीगल वालंटियर ने निःशुल्क कानूनी सेवाएं एवं पंजाब पीड़ित मुआवजा योजना-2017 तथा हेम ऋषि पैरा लीगल वालंटियर ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के दौरान किरणजीत कौर वाइस प्रिंसिपल जीएसएसएस. अजनौदा कलां, पैरालीगल वालंटियर्स परमजीत सिंह और नरेश शर्मा भी मौजूद रहे।

 

फोटो कैप्शन: शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी देते पैरालीगल वालंटियर भगवान दास गुप्ता।

Leave a Comment