watch-tv

कानूनी-हमला : पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए कांग्रेसी सांसद वडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वड़िंग ने सीवरेज-ओवरफ्लो का मुद्दा उठाया हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया है नोटिस

चंडीगढ़ 3 सितंबर। लुधियाना के सांसद अमरिंदर  सिंह राजा वडिंग आप सरकार के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जा पहुंचे। हाईकोर्ट ने उनकी दायर याचिका स्वीकार करते हुए 20 सितंबर तक पंजाब सरकार को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया।

मुक्तसर-गिद्दड़बाहा का मुद्दा :

जानकारी के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग की तरफ से यह जनहित याचिका मुक्तसर और गिद्दड़बाहा को लेकर दायर की गई थी। उन्होंने याचिका में मुक्तसर और गिद्दड़बाहा में सीवर का पानी ओवरफ्लो की समस्या उठाकर उसके समाधान की मांग की है। याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया कि इस बार बरसात के दौरान पूरे मुक्तसर और गिद्दड़बाहा में सीवर के पानी के ओवरफ्लो के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी हुई। सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इस कारण यहां के लोग गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं।

तस्वीरें देख कोर्ट ने सरकार को फटकारा :

याचिकाकर्ता की तरफ से मुक्तसर और गिद्दड़बाहा की तस्वीरों को भी हाईकोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने भी हालात देखकर हैरानी जताई। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर शहरों का ये हाल है तो गांवों का क्या हाल होगा ? हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागु और जस्टिस अनिल खेत्रपाल ने इस याचिका पर सुनवाई की।

सरकार से जवाब-तलब :

हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करने के बाद सभी पक्षों को नोटिस भी जारी कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में तुरंत कदम उठाने और अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 20 सितंबर को होनी है। ऐसे में एनजीटी के मुद्दे पर भारी जुर्माने के बाद अब सूबे की आप सरकार के सिर पर यह नई तलवार लटक गई है।

———–

 

 

Leave a Comment