जिला स्तरीय सम्मान समारोह में लालड़ू स्कूल के लेक्चरार का सम्मान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालड़ू 03 April: सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालड़ू के शारीरिक शिक्षा के लेक्चरर अमृतपाल सिंह को जिला स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहाली में एससीईआरटी, डीआईटी बुढ़नपुर और डीईओ के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें एससीईआरटी की निदेशक महोदया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहाली तथा डाइट के प्राचार्य भी उपस्थित थे। पुरस्कार समारोह के बारे में जानकारी देते हुए लेक्चरर अमृतपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करते रहते हैं और उनके स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते आज उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित थे।

Leave a Comment