बड़ी जल्दी ‘भाजपाई-भाषा’ सीख गए बिट्टू, वड़िंग को कोसने का कोर्स चालू रख आशु से ‘आशीर्वाद-कामना’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी प्रत्याशी रवनीत बिट्‌टू के निशाने पर बस कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग, आशु हैं बड़े भाई

लुधियाना 27 मई। मोदी की शहजादे वाली तर्ज पर राजा को निरंतरता में कोसते हुए भाजपा प्रत्याशी बिट्‌टू ने एक नए इंटरव्यू में फिर अपनी भड़ास निकाली। फिर अजीब सा तर्क देकर बोले कि उनको अंदरखाते सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का तो पूरा आशीर्वाद है। आखिर वह उनके बड़े भाई हैं। यहां याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले बिट्‌टू ने आशु से दोस्ताना रिश्तों को लेकर दावा किया था कि सियासत में कोई पक्का दोस्त नहीं होता है, वह अब उनके दुश्मन हैं।

खैर, बीजेपी-स्टाइल में पलटी मारने में माहिर हो चले बिट्‌टू बहुत कुछ भूल गए। वह तो यह भी भूल गए कि रात-दिन वड़िंग को कोसने में वह सारी ऊर्जा लगा दे रहे हैं।इस चक्कर में वह यह भी शायद भूल गए कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में चंद दिन बचे हैं। उनको वोटरों को भाजपा और अपनी उपलब्धियां बताने में ही सारी एनर्जी लगानी चाहिए। जैसा कि उनसे या वड़िंग से भिड़ने की बजाए आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी या शिअद प्रत्याशी रणजीत सिंह ढिल्लों कर रहे हैं।

वड़िंग भी पलटवार से नहीं चूक रहे : जब-जब बीजेपी उम्मीदवार बिट्‌टू कोई निजी हमला करते हैं तो कांग्रेसी प्रत्याशी वड़िंग भी पलटकर करारा जवाब

देने से नहीं चूकते। कांग्रेसी प्रत्याशी की साफ नीति नजर आ रही है कि जैसे को तैसा जवाब जरुर दिया जाए। यहां गौरतलब है कि वड़िंग आप उम्मीदवार पप्पी पर निजी हमले नहीं कर रहे। ऐसी ही नीति पप्पी ने अपना रखी है।

 

———

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया