Ludhiana 03 July : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि. भावाधस व कर्मचारी संगठनों के नेताओं की ओर से सम्मान समारोह का नगर निगम जोन ए के नज़दीक दफ्तर में आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में भावाधस के मुख्य संचालक एवं दलित विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीरेश विजय दानव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर जहां भावाधस और कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने विजय दानव का जोरदार स्वागत किया, वहीं पहली बार कार्यालय पहुंचने पर उनका सम्मान भी किया गया. इस मौके पर विजय दानव ने कहा कि पिछले दिनों वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, जिससे सामूहिक भावाधस और कर्मचारी संगठनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान एक जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं जो हर कार्यकर्ता को समान मान-सम्मान देते हैं और इसके अलावा वह पंजाब की प्रगति और समृद्धि के लिए लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से भगवंत मान को वाल्मीकि समाज और खासकर लुधियाना नगर निगम में ओवरएज कर्मचारियों को पक्का न करने के बारे में बताया गया, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तुरंत स्थानीय निकाय मंत्री को फोन किया और इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैंने स्थानीय निकाय मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ओवरएज कर्मचारियों को पक्का न करने की समस्या बताई थी, जिस पर कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही भावाधस और कर्मचारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलकर उन्हें अपनी सभी समस्याओं से अवगत कराएगा और इस दौरान उन्होंने जालंधर में होने वाले उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की भी घोषणा की। इस मौके पर विजय दानव ने सभी नेताओं को धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर विमल भट्टी, रोहित सहोता, अशोक दानव, अक्षय राज, शाम बोहत, बालेश्वर दैत्य, धर्मवीर मचल, अजय सभरवाल, संजीव बेगरा, कनौज दानव, संजय दिशावर, सुधीर धारीवाल, बनारसी लंबरदार, मुकेश वर्मा, विजय लंबरदार, मिंकल बिरला, ईशू ढींगिया, सोनी दिशावर आदि मौजूद थे।
विजय दानव को भावाधस व कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने किया सम्मानित

Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
Güvenilir Casino Sitelerinin Adresi”
Palmira Nanda
Çevrimiçi Oturum Açmaya Erişin Ve Bir Hesap Açın
Palmira Nanda
“Durante İyi Bahis Ve Online Casino Platformu
Palmira Nanda
Güvenilir Casino Sitelerinin Adresi”
Palmira Nanda
Çevrimiçi Oturum Açmaya Erişin Ve Bir Hesap Açın
Palmira Nanda

12 मई से रोजाना की तरह खुलेगें स्कूल
Janhetaishi