खन्ना 5 सितंबर। सुनाम में एक वकील से मारपीट की घटना के विरोध में प्रदेश भर के वकीलों द्वारा इसका विरोध शुरु कर दिया गया है। जिसके चलते फतेहगढ़ साहिब और खन्ना के वकीलों द्वारा हड़ताल कर दी गई हैं। फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में एक दिन में एक हजार से अधिक केसों की सुनवाई नहीं हो सकेगी। इन केसों में अगली तारीख ही दी जाएगी। क्योंकि कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं होगा। फतेहगढ़ साहिब में जिला बार एसोसिएशन है। यहां 12 अदालतें हैं। प्रत्येक अदालत में 50 से अधिक केस सुनवाई के लिए होते हैं। यहां जिला सेशन जज, अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालतें हैं। ऐसे में वकीलों की हड़ताल से काम ठप है। वकीलों ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर इतना बिगड़ चुका है कि कोई भी सेफ नहीं है। वहीं, खन्ना, समराला और पायल सब डिवीजनों में भी वकीलों की हड़ताल से किसी केस की सुनवाई नहीं हो सकी। फतेहगढ़ साहिब जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धारणी ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। डॉक्टर, वकील, पुलिस तक सेफ नहीं है। सुनाम घटना के बाद वकीलों में रोष है। सरकार को वकीलों की सुरक्षा के लिए लायर्स प्रोटेक्शन लॉ बनाना चाहिए।
सुनाम में वकील से मारपीट के बाद वकीलों ने की हड़ताल, लायर्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मजीठिया के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सीएम के ओएसडी राजबीर
Nadeem Ansari
पंचकूला : फ्लैट में आग लगने से घरेलू सामान जला
Nadeem Ansari