लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन में पड़ी दुश्मनी, हथियारों के सौदे में दोस्त बने, पाक को धमकी देने पर बन गए दुश्मन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 5 मई। ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी क्राइम पार्टनर रहे। मगर, अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। पहले लॉरेंस गैंग ने पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक पर भट्टी को मारने की धमकी दी। इस पर भट्टी चुप रहा। इसके बाद लॉरेंस ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी। लॉरेंस गैंग ने सीधे पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को टारगेट किया तो डॉन भट्टी बौखला गया। उसने लॉरेंस को धमकाया कि अगर ऐसा सोचा भी तो फिर वह चुप नहीं बैठेगा। डॉन भट्टी ने बाकायदा लॉरेंस को धमकाते हुए वीडियो तक जारी कर दिया। हालांकि भट्टी के वीडियो के बाद अभी तक लॉरेंस गैंग का कोई जवाब नहीं आया है।

ईद पर लॉरेंस-भट्टी की बातचीत वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

शहजाद भट्टी और लॉरेंस आपस में दोस्त हैं, इसका खुलासा तब हुआ, जब साल 2024 में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ गैंगस्टर लॉरेंस की एक वीडियो कॉल वायरल हुई। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस, भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद ही सबको इनके लिंक के बारे में पता चला। इसके बाद भट्टी ने आए दिन जेल में बंद लॉरेंस से बातचीत और उसकी सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी शुरू कर दीं।

लॉरेंस का गुर्गा खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा

मुंबई में एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। इसका मुख्य आरोपी जालंधर का रहने वाला जीशान अख्तर निकला। जब पुलिस उसके पीछे पड़ी तो लॉरेंस गैंग ने उसे भारत से बाहर निकलवा दिया। डॉन भट्टी ने दावा किया कि उसी ने उसे बाहर निकलवाया। वह अजरबैजान पहुंच गया। जहां वह भट्टी के ही ठिकाने पर छुपा हुआ है। हालांकि वहां जाकर वह खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम करने लगा।

आतंकियों की मदद से नाराज हुआ लॉरेंस

जीशान अख्तर अजरबैजान में खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम करने लगा। इसकी बड़ी वजह ये रही कि उसे बाहर निकालने में मदद करने वालों में भट्टी के साथ खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां भी शामिल था। इसके एवज में जीशान को पंजाब में ग्रेनेड अटैक करवाने थे। इसका पता चलते ही लॉरेंस ने भट्टी और जीशान से किनारा कर लिया। इसके बाद जीशान ने जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक करवा दिया।

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी