पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून जल्द, जनता से सुझाव मांगेगी 15 सदस्यीय कमेटी, स्पीकर को सौंपेगी रिपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 24 जुलाई। धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी रोकने के लिए पंजाब सरकार एक सख्त कानून बना रही है, जिसके मसौदे को तैयार करने के लिए विधानसभा में बनी 15 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी की पहली बैठक हुई। कमेटी चेयरमैन डॉ. इंदरबीर निज्जर ने कहा कि छह महीने से पहले ही रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कानून निर्माण के लिए आम जनता से सुझाव ईमेल, वॉट्सऐप और डाक के जरिए लिए जाएंगे, जिसकी रणनीति अगली बैठक में तय होगी। सोमवार को हुई पहली बैठक में करीब 13 सदस्य शामिल रहे और अगली बैठक मंगलवार दोपहर ढ़ाई बजे रखी गई है। हर हफ्ते बैठक बुलाने की योजना है और जरूरत पड़ी तो सब कमेटी भी बनाई जाएगी।

विधायकों को भी दे पाएंगे सुझाव

डॉ इंदरबीर निज्जर ने कहा कि पूरे पंजाब में 117 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सुझाव देना चाहता है तो उनके पास भी दे सकता है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश यही रहेगी कि कानून बनाने में जो पहले कमी रह गई, उसे दूर किया जाएगा। इस कमेटी के चेयरमैन आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर हैं। कमेटी में आप, कांग्रेस और अन्य दलों के विधायक, पूर्व मंत्री और शिक्षाविद शामिल हैं। ये सभी सदस्य मिलकर इस कानून को बनाने में सरकार की मदद करेंगे।