watch-tv

हरियाना में कानून व्यवस्था बिगडी, जमकर चली गोलियां,गैंगवार में सुमित प्लोटरा के भाई सहित तीन की हत्या, दो घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/20 सितंबर: हरियाना में गैगवार इस कदर हावी हो गई है कि सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। जिसका प्रमाण है कि रोहतक में रात को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच गैंगवार में 3 तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग गोलियां लगने से घायल हैं। यह वारदात रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर हुई। जहां पर जमकर गोलियां चली और सारा इलका गोलियों की आवाज से एक बार थरा कर रह गया। पुलिस का कहना है कि बोहर गांव के 5 युवक ठेके पर बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। हमले की जिंमेदारी राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रात करीब 10 बजे बोहर गांव के 5 युवक बलियाना मोड़ के शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके के बाहर 3 बाइक आकर रुकीं। उन पर करीब 7 से 8 युवक थे। उन्होंने आते ही ठेके पर बैठे युवकों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इससे पांचों युवक घायल हुए। गोलियां चलाने के बाद बाइक सवार सभी युवक भाग गए। वारदात के दौरान मरने वालों में सुमित प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू (37) भी शामिल है। उसके साथ बोहर के गांव के ही रहने वाले जयदीप (30) और विनय (28) की मौत हुई है। वहीं, अनुज (29) और मनोज (32) पैरों में गोलियां लगने से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों को जानते थे। उन्होंने फोन कर घायलों के घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी में डालकर रोहतक पीजीआई पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उनमें से 3 को मरा हुआ बताया। बाकी 2 को भर्ती कर उपचार शुरू किया।
राहुल बाला गैंग का हाथ होने के इनपुट
रोहतक सीआईए थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग ने बताया है कि वारदात में राहुल बाबा गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले हैं। शराब ठेके पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है। इस ट्रिपल मर्डर की जिंमेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आज जो भी हुआ उसकी पूरी जिंमेदारी राहुल बाबा गैंग लेती है। जय भवानी… जो भी बीच में आवैगा, मार दिया जावैगा। ध्यान तै रहैयो। अपने आगे-पीछे देखकर…। गौरतलब है कि प्लोटरा का शराब कारोबार बोहर गांव का गैंगस्टर सुमित प्लोटरा शराब कारोबार से जुड़ा रहा है। साल 2017 में रोहतक कोर्ट में हुए गोलीकांड और मर्डर के मामले में उसका नाम प्रमुखता से आया था। इसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर ट्रिपल मर्डर में भी उसे उम्र कैद हुई है। तब से वह तिहाड़ जेल में है। उसके जेल जाने के बाद से ही उसका छोटा भाई अमित उसका शराब का कारोबार संभाल रहा था। करीब डेढ़ महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया। बताया जाता है कि 2018 में रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। उस वारदात में बोहर गांव के युवक सुमित प्लोटरा का नाम आया था। उसे गिरफतार किया गया था, जो अब जेल में बंद है। थाना प्रभारी का अनुमान है कि हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया हो।
————–

Leave a Comment