देर रात चोरी बिजली दुकान का शटर जैक से उठाया, कार सवार चोर फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चार लाख के कॉपर तार बंडल चोरी, नकदी भी ले उड़े चोर

फिल्मी अंदाज में चोरी: शटर जैक से उठाया, सामान समेट चोर फरार

डेराबस्सी 29 Oct : बरवाला रोड स्थित बिजली विभाग के शिकायत केंद्र के पास देर रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में एक बिजली दुकान का शटर जैक से उठाकर भीतर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान मालिक के पहुंचने से पहले ही चोर कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सूचना के अनुसार बरवाला रोड पर स्थित राज इलेक्ट्रिकल्स नामक दुकान के मालिक सुरेश धवन ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2 बजे चौकीदार पप्पू की ओर से उन्हें फोन आया कि दुकान पर संदिग्ध हलचल दिख रही है। वह तुरंत दुकान पहुंचे, लेकिन तब तक चोर घटनास्थल से चंडीगढ़ की ओर भाग चुके थे।

चोरों ने योजना के तहत दुकान का शटर जैक से ऊपर उठाया और अंदर घुसने के बाद कांच तोड़कर स्टोर तक पहुंच गए। दुकान में रखे महंगे कॉपर वायर के बंडलों को ही निशाना बनाया गया। मालिक के अनुसार करीब 140 बंडल चोरी मिले, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है। इसके अलावा गल्ले से करीब 8 हजार रुपये नकदी भी गायब है।

सुरेश ने बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण चोरों की कार का नंबर नोट नहीं किया जा सका, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक बताया और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरवाला रोड पर देर रात असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ती जा रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस का कहना है कि दुकान और आसपास के एरिया की तकनीकी जांच की जा रही है और चोरों के गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

फोटो कैप्शन: जैक से शटर उठाकर कांच तोड़कर अंदर घुसे चोरों के निशान।

Leave a Comment