हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर देर रात अटैक, सिर पर बेसबॉल बैट से किए कई वार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 दिसंंबर: हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे पर बुधवार देर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में धनखड़ के आशुतोश के सिर पर चोट आई है। जानकारी के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 14 के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने ओपी धनखड़ के बेटे के साथ मारपीट की। युवकों ने आशुतोष के सिर पर सिर पर बेसबॉल बैट से कई वॉर किए। आशुतोष को पीटने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आशुतोष फोन कर इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आशुतोष धनखड़ का मेडिकल करवाया गया। मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फिल्मी स्टाइल में किया हमला
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, आशुतोष को घर से 200 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने आगे-पीछे गाड़ी लगाकर उन्हें रोका। इससके बाद दोनों गाडिय़ों से 5-6 युवक उतरे और आशुतोष पर हमला कर दिया। बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए गए। भीड़ जमा होने पर वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आशुतोष पर हमले के बाद ओपी धनखड़ की पंचकूला स्थित घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
पुलिस ने कही ये बात
सेक्टर 14 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमले के वक्त ही शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी, ताकि हमलावर बाहर न भाग सकें। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हमलावरों की कार का नंबर और उनके चेहरे पता चल सकें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
————–

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी