यह कैंप 15 सितंबर को महानगर के रिशी नगर में लगेगा, जहां जरुरतमंदों को बनावटी अंग लगाएं जाएंगे
लुधियाना,, 9 सितंबर। भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाब द्वारा एक मुफ्त कृत्रिम अंग वितरण शिविर 15 सितंबर को लगेगा। यह शिविर नारंग सभागार, दिव्यांग सहायता केंद्र, सी-ब्लॉक, ऋषि नगर में लगना है।
ट्रस्ट से जुड़े समाजसेवी व कारोबारी संजू धीर ने बताया कि यह पुण्य कार्य मल्होत्रा परिवार द्वारा किया जाएगा। जो उनके पूज्य माता-पिता, स्व. श्रीमती शांता मल्होत्रा एवं स्व. श्री मोहिंदर के. मल्होत्रा की स्मृति में समर्पित है। यह शिविर सुबह 11.30 बजे आरंभ होगा। जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों, समर्पित स्वयंसेवकों, लाभार्थियों व मल्होत्रा परिवार के सदस्य अजय मल्होत्रा, प्रो.अरविंद मल्होत्रा व अतुल मल्होत्रा की विशेष उपस्थिति रहेगी।
उल्लेखनीय है कि परिवार के सदस्य केवल समारोह में भाग ही नहीं लेंगे, बल्कि लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें प्रोत्साहन व स्नेह भी प्रदान करेंगे।
मल्होत्रा परिवार की ओर से प्रो. अरविंद मल्होत्रा ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की भावुक स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन दयालुता, विनम्रता एवं सेवा भाव से परिपूर्ण था।