बीती रात चोर ने करियाना की दुकान को बनाया निशाना , घटना सीसीटीवी में हुई कैद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 16 July : ढकोली क्षेत्र में पड़ती वसंत विहार सोसायटी में बीती रात चोर ने चामुंडा करियाना स्टोर नामक करियाना दुकान पर चोरी कर दुकान से कैश व अन्य महंगा सामान चोरी करके मौके से फरार हो गया। चोर इतना बेखौफ था के अपना मोटरसाइकल दुकान के बाहर खड़ा करके करीब 45 मिनट दुकान में रहा और दुकान में से 17 हजार रूपये कैश करीब 5 से 6 हजार रूपये के सिक्के व सिगरेट के पैकट सहित अन्य महंगा सामान भी चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत दुकान मालिक द्वारा पुलिस को कर दी गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी चैक करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

मामले के सबंध में जानकारी देते हुए अनिल कुमार झा ने बताया की वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके गया था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुकान खोलने के लिया तो देखा दुकान का आधा शटर खुला पड़ा है और अंदर से काफी समान भी चोरी कर लिया गया है। जब दुकानदार ने दुकान के अंदर देखा तो कमेटी देने के लिए रखा 17 हजार रूपये कैश, 5- 6 हजार रूपये के सिक्के, सिगरेट के पैकट, कोल्ड ड्रिंक, साबुन आदि महंगा सारा सामान उठा कर ले गया है। दुकानदार झा ने बताया के जब उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो रात ढाई बजे एक युवक मोटरसाइकल पर आया और बैग में से एक रोड निकाल कर ताले तोड़कर शटर आधा ऊपर उठाकर अंदर घुस गया। चोर ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था। चोर ढाई बजे दुकान में घुसा और सवा तीन बजे सारा सामान व कैश लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने बताया कि चोर जिस मोटरसाइकिल पर आया था उसने उस मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को भी काली टेप से ढका हुआ था ताकि उसके मोटरसाइकिल के नंबर से उसे ट्रेस ना किया जा सके। दुकानदार ने बताया की उसका कुल 80 – 90 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के दुकानदारों ने आपका समय पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।

Leave a Comment