शहर में बीती रात दो अलग-अलग जगह पर चोरी की घटनाएं को दिया अंजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुलाबगढ़ रोड से स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी ,हाईवे पर शिव मंदिर-खेड़ा में हुई चोरी

 

डेराबस्सी 27 March :  शहर में बीती रात दो अलग-अलग जगह पर चोरी की घटनाएं सामने आई है। पहली घटना में बीती रात गुलाबगढ़ रोड से स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया, वहीं दूसरी और हाईवे पर शिव मंदिर-खेड़ा में चोरी हो गई। मंदिर में चोरी की घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

स्पलेंडर चोरी की जानकारी देते हुए राहुल बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी गली नंबर तीन, प्रीत नगर, गुलाबगढ़ रोड ने बताया कि वह रात करीब 10:15 बजे गुलाबगढ़ रोड पर अपनी स्पलेंडर मोटरसाइकिल खड़ी कर सामने की दुकान से सामान खरीदने गया था और लौटने में वहां खड़े दोस्त से बातचीत करने में करीब आधा घंटा लग गया । जब वह लौटा तो मोटरसाइकिल गायब था।

 

वहीं दूसरी ओर अंबाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित शिव मंदिर-खेड़ा में हुई चोरी की जानकारी देते हुए धर्म चंद ने बताया कि मंदिर के सामने लगे कैमरों की जांच करने पर पता चला कि रात करीब सवा दो बजे दो चोर मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जहां से उन्होंने मंदिर में रखी तीन गोलकों के ताले तोड़कर करीब 15 हजार रुपये का चढ़ावा चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पिछले माह 9 फरवरी को भी मंदिर में चोरी हुई थी।

 

फोटो कैप्शन:: मंदिर में चोरों द्वारा तोड़े गए ताले दिखाते हुए धर्म चंद।

79वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया