सुसाइड नोट में इलजाम, बैंक कर्मियों समेत चार आरोपियों ने हड़पे 4 लाख, आरोपी फरार, सुधार थाने में केस दर्ज
जगरांव, 8 अप्रैल। सुधार इलाके के जस्सोवाल गांव में ड्राईवर द्वारा जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने के मामले में 8 दिन बाद सुसाइड नोट मिला। जिसमें ड्राइवर गुरपाल सिंह ने गुरपाल ने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इनमें दो बैंक कर्मी भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक गुरपाल के कमरे की सफाई के दौरान बिस्तर में गद्दे के नीचे सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखे नामों के आधार पर थाना सुधार की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, सभी फिलहाल फरार हैं। आरोपियों में बलजिंदर सिंह निवासी जस्सोवाल, कुलदीप सिंह निवासी हीरा बाग जगरांव, बैंक कर्मी विकास कुमार चौरसिया और निर्मल सिंह शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता हरबंस सिंह निवासी जस्सोवाल ने बताया कि उनका बेटा गुरपाल कार ड्राइवर था। उसकी कार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जगरांव में ठेके पर लगी थी। गुरपाल ने 31 मार्च को जहरीली दवाई पी ली थी, अस्पताल में उसकी मौत हुई। परिजनों को लगा कि वह मानसिक तनाव में था, इसलिए उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। आठ दिन बाद जब उसका कमरा साफ किया तो सुसाइड नोट मिला। गुरपाल के चार बच्चे, दो बेटे और दो बेटियां है।
————