एनआईए जांच में खुलासा : हमले का ‘हिडेन-मास्टर माइंड’ अभिजोत बब्बी जेल में, थानों पर धमाकों से भी जुड़े तार
चंडीगढ़, 5 अप्रैल। सिटी ब्यूटीफुल में पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 की कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था। एनआईए जांच के दौरान इस आतंकी हमले में एक नए मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नया मास्टर माइंड अभिजोत सिंह उर्फ बब्बी पंजाब में बटाला का रहने वाला है। पिछले साल बटाला के थाने व गुरदासपुर की पुलिस चौकी पर भी हैंड ग्रेनेड से हमले हुए थे। बताते हैं कि इन हमलों का मास्टर माइंड अभिजोत ही था। उसकी चंडीगढ़ हमले की साजिश रचने में भी भूमिका थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए को इस बाबत कई अहम सुबूत हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब जांच एजेंसी अभिजोत से पूछताछ करेगी।
बताते हैं कि अभिजोत गुरदासपुर सेंट्रल जेल में बंद है। एनआईए ने चंडीगढ़ जिला अदालत में अर्जी लगा उसका प्रोडक्शन वारंट हासिल किया है। उसे सात अप्रैल को चंडीगढ़ लाकर पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा। एनआईए के मुताबिक सैक्टर-10 बम धमाके के मुख्य आरोपी रोहन मसीह ने पूछताछ में अभिजोत का नाम लिया था। तब उसका नाम एफआईआर में नहीं जोड़ा था, लअब उसके खिलाफ सबूत मिलने पर एनआइए उससे पूछताछ करेगी।
ग्रेनेड अटैक के आरोपियों रोहन और विशाल के
मोबाइल फोन से एनआईए को कुछ संदिग्ध डेटा मिला था। जांच में पता चला था कि इन आरोपियों के पाकिस्तान से लिंक थे। इस हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंदर सिंह संधू और अमेरिका रह रहे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां की साजिश का भी पता चला था।