नशा-तस्करी के ‘हॉट-स्पॉट’ सैक्टर 38 में ताबतोड़ कार्रवाई, तीन धार्मिक स्थल भी तोड़े, भारी पुलिस फोर्स तैनात रही
चंडीगढ़, 10 अगस्त। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा सिटी ब्यूटीफुल को स्लम और ड्रग्स फ्री बनाने की चेतावनी के बाद निगम और पुलिस प्रशासन हरकत में है। रविवार को सैक्टर-38 ए में पुलिस व यूटी प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण तोड़े गए।
जानकारी के मुताबिक खासतौर पर पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। यहां रविवार सुबह बुलडोजर चला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके तैनात रहे, ताकि हंगामे से निपटा जा सके। रविवार सुबह लोग उठे तो एक्शन शुरु हो गया था। इसके बाद नशा तस्करों की तरफ से किए गए अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया।
बताते हैं कि इललीगल तरीके से सैक्टर-38ए में बनाए तीन धार्मिक स्थलों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है। वहीं, पुलिस का कहना था कि ड्रग्स तस्कर और ड्रग्स का सेवन करने वाले यहां बैठकर नशे का सेवन करते थे।
————