watch-tv

श्रींमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 70वीं पावन पुण्यतिथि पर लंगर का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 सितंबर। विश्ववंदनीया, अज्ञानतिमिरतरणी, कलिकालकल्पतरु पंजाब केसरी, प.पू.आचार्य भगवन श्रींमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. की 70 वीं पावन पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सरलमना साध्वी श्री चन्द्रयशा श्रीजी म.सा. और प्रवचनदक्षा साध्वी श्री पुनीतयशा श्रीजी म.सा. की निश्रा में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री आत्मानन्द जैन सभा, श्री आत्मानन्द जैन महासमिति लुधियाना एवं शांतिदूत भक्त मंडल, लुधियाना के सदस्यों द्वारा लंगर वितरित किया गाय। वहीं इस दौरान साध्वी श्री पुनीतयशा श्रीजी म.सा. ने कहा कि श्री वल्लभ गुरुदेव के मुख्य तीन आदर्श थे। जिसमें आत्म साधना, ज्ञान प्रचार (शिक्षा प्रचार), मध्यम वर्ग का उत्कर्ष (साधर्मिक भक्ति) शामिल थे। इस दौरान श्री आत्मानन्द जैन सभा के कार्यकारी प्रधान गुलशन जैन गिरनार ने बताया कि श्रींमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. की 70 वीं पावन पुण्यतिथि पर शहर में जगह जगह लंगर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वल्लभ जी का संदेश था कि सब भाइयों को एक करो, इस लिए सभी को मिलकर रहना चाहिए।

Leave a Comment