लुधियाना 11 अक्टूबर। लुधियाना वासी लोग सावधान हो जाए। अगर आपकी भी कही प्रॉपर्टी पड़ी है तो उसे नियमित रुप से जाकर चैक करते रहे, कहीं यह न हो कि आपकी प्रॉपर्टी पर भी लैंड माफिया कब्जा कर ले। क्योंकि लुधियाना में लैंड माफिया गैंग एक्टिव हो चुका है। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है। इस गैंग के प्यादे तो पकड़े जाते है, लेकिन अभी तक किंगपिन सामने नहीं आ सका है। ऐसा ही एक मामला दाखा थाने के अधीन आते इलाके का सामने आया है। जहां पर एक नामी कारोबारी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए समय रहते ही उक्त गैंग को दबोच लिया गया। बता दें कि दो महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति के साथ मिलकर कारोबारी की मुल्लापुर दाखा स्थित जमीन को अपनी बताते हुए कब्जा करने की कोशिश की गई। लेकिन कारोबारी ने मौके पर पहुंचकर तुरंत उनका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते उक्त महिलाएं व व्यक्ति मौके से फरार हो गए। थाना दाखा की पुलिस ने अग्र नगर के कारोबारी की शिकायत पर ग्रीन एवेन्यू की परमजीत कौर, परमजीत, सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पिता ने खरीदी थी जमीन
शिकायतकर्ता कारोबारी ने बताया कि उसके पिता ने 2010 में मुल्लापुर दाखा में एक जमीन खरीद की थी। लेकिन पिता की मौत के बाद उक्त प्लॉट के दो हिस्से हुए। जिसमें वसीहत के दौरान पर एक हिस्सा शिकायतकर्ता कारोबारी की पत्नी और दूसरा भाभी के नाम पर हो गया। उनके पिता की और से उक्त प्लॉट को मार्बल गोदाम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था।
कार सवार महिलाओं ने की बोर्ड लगाने की कोशिश
शिकायतकर्ता ने बताया कि पांच अक्टूबर को एक कार में सवार होकर दो महिलाएं आई। कार को एक युवक चला रहा था। उक्त महिलाएं उनके प्लॉट पर बार बार चक्कर लगाती रही। उन्हें पड़ोसी ने फोन करके इसकी जानकारी दी। उक्त कार चालक युवक द्वारा गो ग्रीन नर्सरी एंड लैंडस्कैपिंग लिखा हुआ एक बोर्ड निकाला। जिसे महिलाओं के साथ प्लॉट के बाहर लगाने की कोशिश की।
दस्तावेज मांगने पर मौके से भागी महिलाएं
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे और भतीजे को मौके पर भेजा। वहां मौजूद महिलाओं से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह प्लॉट उनका है, बकायदा उनके पास इसकी रजिस्ट्री भी है। जिस पर कारोबारी के बेटे ने उनसे रजिस्ट्री दिखाने को कहा। जिस पर महिलाएं दस्तावेज दिखाने का बहाना बनाकर युवक के साथ कार में सवार होकर मौके से फरार हो गई। बाद में पता चला कि उक्त महिलाएं जमीन पर कब्जा करने के लिए आईं थी। जिसके बाद कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
महिलाएं भी है लैंड माफिया गैंग में शामिल
चर्चा है कि लैंड माफिया के इस गैंग में महिलाएं भी शामिल है। माफिया द्वारा जानबूझकर पहले महिलाओं को आगे भेजा जाता है, ताकि उनसे कोई आसानी से झगड़ा नहीं कर सकेगा। वहीं इस लैंड माफिया द्वारा शहर में खाली पड़े प्लॉटों को पहले चैक किया जाता है, फिर उसके जाली दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जे किए जा रहे हैं।
—