ऑयल लीकेज का झांसा देकर डॉक्टर की कार से लाखों रुपये उड़ाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

-घटना ट्रैफिक बूथ के ठीक सामने हुई

राम धीमान

जीरकपुर 30 July: पटियाला रोड स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी और छत की लाइट के सामने गाड़ी से तेल लीक होने का बहाना बनाकर चोरों ने डॉक्टर की कार से रुपयों से भरा बैग चुरा लिया। बैग में फीस के 4 लाख रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड थे और अन्य आवश्यक सामान था। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जानकारी देते हुए डॉ. मंजू बाला संघवी ने बताया कि वह अपने बेटे की फीस जमा करने के लिए पटियाला गई थीं लेकिन कुछ कारणों से फीस जमा नहीं हो पाई जिसके कारण वह वापस आ गईं और पैसे उनके पर्स में पड़े थे। जब वह जीरकपुर पटियाला रोड स्थित छत लाइट प्वाइंट पर खड़ी थीं तो एक व्यक्ति आया और बोला कि उनकी गाड़ी से तेल लीक हो रहा है लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके तुरंत बाद एक अन्य युवक आया और बोला कि गाड़ी से तेल लीक हो रहा है। उन्होंने बताया कि हरी बत्ती होने के कारण उन्होंने लाइट से आगे जाकर गाड़ी रोकी और उनके सामने एक ऑटो भी रुका जो एक-दूसरे से बात करने लगे लेकिन सांघवी ने कहा कि उनका ध्यान उन्हीं पर था।गाड़ी से बाहर निकला तो गाड़ी के पास तेल था और ऑटो मालिक ने बताया कि उसकी गाड़ी के फिल्टर से तेल लीक हो रहा था। जब वह बात कर रही थी, तो तीनों में से एक उनकी कार के पीछे गया और ड्राइवर ने कहा कि बोनट खोलकर देखें कि फिल्टर से तेल लीक हो रहा है या नहीं। जब उन्होंने बोनट खोला और बंद किया तो उनकी कार से उनका बैग चोरी हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाती ऑटो वाला भी वहां से चला गया। वह तुरंत पास की ट्रैफिक पुलिस चौकी पर गई, जहां पुलिस ने उसे डांटना शुरू कर दिया कि वह इतने पैसे लेकर क्यों चल रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

अमृतसर में 9 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्करों समेत छह गिरफ्तार विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत उर्फ ​​हैप्पी जट्ट मॉड्यूल चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा था: डीजीपी गौरव यादव दोनों मॉड्यूल में एक जैसे पाक-स्थित तस्कर हैं, जो हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर